Friday, October 13, 2017

Old Woman Thinking

बुज़रुगों की बातें





कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश मत करो क्यों कि जिसे तुम पर यकीन है उसे जरुरत नहीं और जिसे तुम पर यकीन नहीं वो मानेगा नहीं।
Kaleem Ansari   

तुम्हारा अछा वक़्त दुनया को बताता है कि तुम कौन हो और तुम्हारा बुरा वक़्त तुम्हें बताता है कि दुनिया क्या है।
Kaleem Ansari 

जब तुम्हारी जान को ख़तरा हो तो सदक़ा देकर जान बचाओ
Kaleem Ansari 

अपनी किस्मत पे वो रोता है, जो अल्लाह के सामने सज़्दों में नहीं रोता।
Kaleem Ansari 

जब अल्लाह किसी से नाराज होता है तो उसे ऐसी चीज़ की तलब में लगा देता है जो उसकी किस्मत में नहीं होती।
Kaleem Ansari 

अगर दुनिया में सुकुँन होता तो अल्लाह को कौन याद करता
सुकुँन तो सिर्फ उन लोगो के पास है जो लोग अल्लाह की रज़ा को अपनी रज़ा समझते है।

Kaleem Ansari 

2 comments:

Thank You For Comment

Comments System

Disqus Shortname