हेलो दोस्तों business think में आप का सुवागत है दोस्तों आज की पोस्ट उन के लिया है| जो अपना नंबर पोर्ट करना कहते है| आज कल मार्केट में कई तरह की अलग अलग टेलीकॉम कंपनी है जो अपने यूजर के लिया अलग अलग तरह के ऑफर लाते रहते है|
अगर आप भी अपनी टेलीकॉम कंपनी सा खुस नहीं है और अपना नंबर पोर्ट करना चाहते है तो ये पोस्ट आप ही के लिया है|
अगर आप भी अपनी टेलीकॉम कंपनी सा खुस नहीं है और अपना नंबर पोर्ट करना चाहते है तो ये पोस्ट आप ही के लिया है|
सिम पोर्ट करना
- सबसे पहले इस में आप को एक मैसेज करना होता है उस के लिया आप अपने मैसेज बॉक्स मे जाए और नई मैसेज क्रिएट करे |
- अब आप को नई मैसेज में कैपिटल लेटर टाइप करना है PORT <space> मोबाइल नंबर लिखे और इस को 1900 पैर भेज दे
- जैसे ही आप ये मैसेज भजते है थोड़े ही देर आप के पास 1901 नंबर सा आप के पास एक मैसेज आता है जिस में आप को UPC कोड मिलता है जिस की वैलेडिटी 15 दिन की होती है 15 दीन के अंदर तुम काभी भी अपने सिम को पोर्ट करा सकते हो
- अब आप को जिस भी कंपनी में सिम पोर्ट करना है जैसे jio, Idea, Vodaphone, Tata docomo, Airtel etc का स्टोर पर अपने डॉक्यूमेंट लेकर जैसे आधार कार्ड, फोटो, UPC कॉड आदि को लेकर जाए और अपने सिम बदलने की परीकिर्या को आगा भड़ाये
- अब आप को नई सिम दिया जाए गए उस कंपनी का जिस टेलीनोर कंपनी में आप सिम पोर्ट करा रे हो लेकिन तुम्हारा नंबर वोही रहा गा जो पहला था बस कंपनी चेंज हो जाए गी |
- नंबर पोर्ट होने में 5 से 7 दिन का टाइम लगता है और आप का नंबर आसानी से पोर्ट हो जाता है और पोर्ट होने पर जब आप का नई नंबर चालु हो जाए गा तो पुराना नंबर बंद हो जाता है
तो इस तरह से आप अपने नंबर आसानी से पोर्ट कर सकते है यह नंबर पोर्ट करना का बहोत आसान तरीका है इस तरह आप अपने नंबर किसी भी कमपनी में पोर्ट कर सकते है